सोनार समाज के साममुदायिक भवन के लोकार्पण हुआ
सोनार समाज मुंगेली द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष निधि दाऊपारा में निर्मित सामुदायिक भवन "सोनार सदन" का  लोकार्पण एवं समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह  आयोजित किया गया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका एवं  प्रेस क्लब मुंगेली के अध्यक्ष अनिल सोनी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सोनी ने किया ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद श्री राजकुमार वाधवा समाज के संरक्षक  श्री शिवरतन लाल सोनी ,रामगोपाल सोनी जगतराम सोनी सीताराम सोनी अभिषेक सोनी डॉ. सुवेश सोनी ,धीरज सोनी,मनुराज सोनी श्रीमती कौशल सोनी श्रीमती लीला बाई सोनी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने फीता काटकर मंत्रोच्चार के बीच भवन का उदघाटन किया । तत्पश्चात  पूजा अर्चना कर विधिवत भवन का लोकार्पण एवं सोनार समाज मुंगेली को हस्तांतरण किया ।  इस अवसर पर समाज की ओर से सभी सम्मानीय अतिथियों का स्वागत  पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने शाल ,श्रीफल एवं माल्यार्पण किया  ।

 

सोनार समाज मुंगेली के अध्यक्ष मनहरण लाल सोनी ने स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।अपने संबोधन में  नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सोनी ने कहा कि सोनार समाज मुंगेली  के लिए यह  गौरव का दिन है ,जो छत्तीसगढ़ में सोनार समाज के नाम से मुंगेली में पहला सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है। उन्होंने अध्यक्ष निधि  से 3 लाख रुपये  भवन केऔर भी विकास कार्यों  के लिए देने की घोषणा की ।वार्ड पार्षद राजकुमार वाधवा ने भवन को समाज की उपलब्धि बताते हुए अपनी ओर से यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर समाज की वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से श्री फिरतलाल सोनी, जगतराम सोनी, रामगोपाल सोनी, शिवरतन लाल सोनी ,कुंजीलाल सोनी टीकमचंद सोनी, गोपाला सोनी, बहोरन लाल सोनी ,मुरारी लाल सोनी ,श्रीमती लीलाबाई सोनी,श्रीमती कौशल सोनी,श्रीमती चंद्रकली सोनी महादेव सोनी, बहोरिक लाल सोनी विजय सोनी,रामस्वरूप सोनी का विशेष रूप से साल श्रीफल एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया ।  समाज की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सोनी को चांदी से निर्मित श्रीराम दरबार की मूर्ति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंटकर सम्मानित किया गया ।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनार समाज मुंगेली के अध्यक्ष मनहरण लाल सोनी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोकी सोनी कनिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सोनी ,सचिव अशोक सोनी कोषाध्यक्ष राधेश्याम सोनी सह कोषाध्य्क्ष बैजनाथ सोनी,सहसंयोजक किशोर चंदेल कार्यकारिणी सदस्य रामानंद सोनी ,प्रकाश सोनी ,विनय सोनी जय सोनी राजेश सोनी ,सुनील सोनी ,भगवान सोनी , कमलकिशोर सोनी ,लक्ष्मीकांत सोनी ,विजय सोनी, पवन सोनी नीरजनिर्मलसोनी ,नवीन सोनी,संजय सुधीर सोनी,रवि सोनी, राजकुमार सोनी ,नीलेश सोनी अमित सोनी ,मनीष सोनी, राहुल सोनी ,विकास सोनी, अतुल सोनी, अंकुर सोनी ,पारस सोनी अजय सोनी,  अखिल सोनी,अमन सोनी सहित श्रीमती गीता सोनी ,हेमा सोनी,ललिता सोनी, सुलक्षणा सोनी अंजू सोनी , सुरेखा सोनी, वीनस सोनी,राजेश्वरी सोनी,सहित समाज के सभी स्वजातीय भाई बहिनो  का विशेष रूप से योगदान रहा ।इस अवसर पर सोनार समाज मुंगेली सभी स्वजातीय भाई बहिन बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन समाज के सचिव अशोक सोनी ने एवं आभार प्रदर्शन समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री त्रिलोकी सोनी ने किया।